जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.... : 8 बार शाॅक देकर डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान, हार्ट अटैक को दिया धोखा

Edited By:  |
 Go on, no one can kill the Saiyans... Doctors saved the patient's life by giving shock 8 times, betrayed a heart attack  Go on, no one can kill the Saiyans... Doctors saved the patient's life by giving shock 8 times, betrayed a heart attack

पटना : जाको राखे साइयां मार सके ना कोय....यह मशहूर कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। जानकारी मिल रही है कि 26 साल के युवक की जान महावीर हार्ट हॉस्पीटल के डाॅक्टरों ने बचाने में सफलता पायी। डाॅक्टरों ने मैसिव हार्ट अटैक के मरीज को 8 बार शाॅक देकर उसकी जान बचाने में कामयाबी हासिल की है।


जानकारी मिल रही है कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम के 26 साल के युवक की जान महावीर हार्ट हॉस्पीटल के डाॅक्टरों ने बचाने में सफलता पायी। उसे मैसिव हार्ट अटैक था। उसका ईसीजी जांच में हार्ट पूरी तरह ब्लाॅक पाया गया। इको जांच में हार्ट केवल 20 फीसदी ही काम कर रहा था। तुरंत उसे टेम्पररी पेसमेकर लगाया गया।


महावीर हार्ट हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष गोलवारा ने बताया कि मरीज का ब्लड प्रेशर इतना कम था कि वह रिकाॅर्ड नहीं हो पा रहा था। उसे बीपी यानि ब्लड प्रेशर बढ़ाने की दवा दी गयी। बार-बार धड़कन की गड़बड़ी होने पर उसे 8 बार शाॅक दिया गया। इस बीच मरीज को दो बार कार्डियक अरेस्ट हुआ। तुरंत उसे सीपीआर दिया गया। इसके बाद कैथलैब में उसकी एंजियोग्राफी की गयी जिसमें उसके हार्ट की एक नस 100 प्रतिशत बंद पायी गयी।

वहीं डाॅक्टरों ने मरीज की एंजियोप्लास्टी करके बन्द नस को खोला। डाॅक्टरों की टीम में डाॅ आशीष गोलवारा के साथ डाॅ राजेश, डाॅ आलोक, कैथलैब टेक्नीशियन चंदन शामिल थे। मैसिव हार्ट अटैक के मरीज की जान बचाने पर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी है।