GM ने बोकारो रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण : अमृत भारत योजना के तहत जीर्णोद्धार कार्य का भी लिया जायजा

Edited By:  |
Reported By:
gm ne bokaro railway station ka kiya nirikxan gm ne bokaro railway station ka kiya nirikxan

बोकारो : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा आज बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने यात्री रेलवे स्टेशन, यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग रूम सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर डीआरएम से जानकारी ली. अमृत भारत योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन के होने वाले जीर्णोद्धार कार्य का भी जीएम ने जानकारी ली.


जीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्तमान में बोकारो रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म हैं. ऐसे में दो प्लेटफॉर्म का निर्माण करने की योजना है. ताकि ट्रेनों के स्टेशन में आने और खड़ी होने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यही स्टेशन एयरपोर्ट जैसा अहसास कराएगी. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड निर्णय लेती है और स्थानीय जनप्रतिनिधि के दिए प्रस्ताव पर बोर्ड विचार करती है.