थरूर को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान : 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित हुए कांग्रेस सांसद

Edited By:  |
France's highest honor for SHASHI Tharoor Congress MP honored with 'Knight of the Legion of Honour' France's highest honor for SHASHI Tharoor Congress MP honored with 'Knight of the Legion of Honour'

DESK : जाने-माने लेखक और राजनयिक से नेता बने शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से नवाजा गया है। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर को फ्रांसीसी दूतावास में फ्रांसीसी सीनेट के स्पीकर जेरार्ड लार्चर ने इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा। वहीं शशि थरूर ने कहा कि वे इसे पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।


फ्रांसीसी सीनेट के स्पीकर जेरार्ड लार्चर ने शशि थरूर को सम्मानित करते हुए कहा कि एक राजनयिक, लेखक और राजनीतिज्ञ के रूप में अपने उत्कृष्ट करियर के माध्यम से शशि थरूर ने बुद्धिमत्ता के साथ दुनिया को अपना लिया है, जिसने उन्हें एक साथ कई जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। वे भारत और एक बेहतर दुनिया की सेवा में हैं। उन्होंने कहा, डॉ थरूर फ्रांस के एक ट्रू फ्रेंड हैं और वे फ्रांस की संस्कृति की गहरी समझ रखने वाले एक फ्रांसीसी भाषी भी हैं।


फ्रांस सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर के लिए इस पुरस्कार की घोषणा अगस्त 2022 में की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया। फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सर्वोच्च फ्रांसीसी नागरिक पुरस्कार, भारत-फ्रांस संबंधों को गहरा करने, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता के लिए और फ्रांस के लंबे समय से मित्र के रूप में डॉ. थरूर के अथक प्रयासों के लिए दिया गया है।''

शशि थरूर ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि वह ‘शेवेलियर डे ला लेगियन डी'होनूर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) स्वीकार करके बेहद सम्मानित महसूस'' कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेष रूप से उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति के रूप में, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने को लेकर आभारी हूं।''



Copy