काम की ख़बर : बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, नोट कर लें नाम

Edited By:  |
 Extension in operating period of 15 pairs of special trains  Extension in operating period of 15 pairs of special trains

HAJIPUR :यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व-मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है -

इन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

1. गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

2. गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

3. गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

4. गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

5. गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

6. गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

7. गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

8. गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 18 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 30.01.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी।

9. गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

10. गाड़ी सं. 03656/03655 गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

11. गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन तथा गाड़ी सं. 05569 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 02.01.2025 से 01.02.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन परिचालित की जाएगी।

12. गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 05 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 01.01.2025 से 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 03.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।

13. गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 14 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी।

14. गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

15. गाड़ी सं. 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशलके कुल 90 फेरे की वृद्धि की गयी है। अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)