BPSC TRE 3 की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग : इस दिन निकलेगा विज्ञापन!, जानिए कबतक हो जाएगी नियुक्ति, यहां देखिए हर डिटेल

Edited By:  |
Education department busy preparing for BPSC TRE 3 Education department busy preparing for BPSC TRE 3

BPSC TRE 3 :बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 3 की तैयारी शुरू हो गयी है। शिक्षा विभाग एग्जाम को लेकर मुकम्मल तैयारी में जुट गयी है। विज्ञापन का प्रारुप तैयार होने लगा है। जानकारी के मुताबिक इस मर्तबा 65 से 68 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।


BPSC TRE 3 की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग को आज सभी जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके बाद इसे कंपाइल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बुधवार को सभी जिलों से रिक्तियां शिक्षा विभाग को मिल जाएगा। बड़ी बात ये है कि सेकेंड फेज की 28 हजार खाली सीटों को भी इसमें मर्ज किया जाएगा।


दरअसल, बहुत से नियोजित शिक्षक परीक्षा पास कर राज्यकर्मी का दर्जा हासिल किए हैं। उनकी खाली सीटें भी इसमें शामिल की जाएंगी। सभी रिक्तियां मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक होगी। उसके बाद ही बिहार लोकसेवा आयोग और शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक तय की जाएगी।

इस दिन निकलेगा विज्ञापन!

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग पुख्ता तैयारी कर रही है कि 15 फरवरी तक हर हाल में विज्ञापन निकाल दिया जाए। उसके महीनेभर के अंदर यानी 15 मार्च तक परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। फिर लोकसभा चुनाव से पहले रिजल्ट जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। इस बार भी प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि रोस्टर से पहले ही नियुक्ति कर ली जाएगी।

मुकम्मल तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

गौरतलब है कि पहले तय किया गया था कि हर साल अगस्त में नियुक्ति की जाएगी लेकिन 2024 के मार्च में ही बिहार शिक्षा विभाग की ओर से तीसरे फेज (TRE 3) में शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी जुटे हुए हैं। सभी जिलों से रिक्तियां मांगी गई है।