JHARKHAND NEWS : हल्दीपोखर में ऑल इंडिया पयाम ए-इंसानियत फोरम का नशा मुक्ति अभियान, ठंड से बचाव के लिए वितरण किए टोपी और शू

Edited By:  |
Drug de-addiction campaign of All India Payam-e-Insaniyat Forum in Haldipokhar, hats and shoes distributed to protect from cold Drug de-addiction campaign of All India Payam-e-Insaniyat Forum in Haldipokhar, hats and shoes distributed to protect from cold

जमशेदपुर :हल्दीपोखर में ऑल इंडिया पयाम ए-इंसानियत फोरम द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया, जिसमें ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को टोपी और शू वितरित किए गए। इस अवसर पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान भी उपस्थित रहे।

नशा मुक्ति और ठंड से बचाव के प्रयास

कार्यक्रम के दौरान सैयद जमुउल्ला ने जानकारी दी कि ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच टोपी और शू वितरित किए गए। साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।