JHARKHAND NEWS : डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे अपने पैतृक आवास, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Edited By:  |
Dr escorts researcher to his commercial residence, local philosopher gives monumental welcome Dr escorts researcher to his commercial residence, local philosopher gives monumental welcome

मधुपुर:बीते देर रात, जामताड़ा विधायक और राज्य के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मधुपुर स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे। उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर, उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें माला पहनाकर और पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया। खुशी के इस मौके पर, डॉ. इरफान अंसारी ने केक काटकर सबको केक खिलाया और मुंह मीठा कराया।

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो उन पर विश्वास जताया है, वह इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की बड़ी जिम्मेवारी को निभाने का संकल्प लिया और पूरे विभाग का कायाकल्प करने का वादा किया।

इस मौके पर उनके छोटे भाई इमरान अंसारी, उनके पुत्र अयान अंसारी, मित्र सुभाष सिंह, प्रिंस समद, जैकी, मोहम्मद चांद, सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।