दिव्यांगजनों को अब इलाज में होगी सहूलियत : अब चाईबासा में भी कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और जागरूकता केंद्र का हुआ शुभारंभ

Edited By:  |
Reported By:
divyangjano ko ab ilaaj mai hogi sahuliyet divyangjano ko ab ilaaj mai hogi sahuliyet

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के दिव्यांग जनों के लिए एक अच्छी खबर है. जमशेदपुर के बाद अब चाईबासा में भी कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और जागरूकता केंद्र का शुभारंभ हो गया है. झारखंड में यह तीसरा केंद्र है. रांची और जमशेदपुर में पहले से केंद्र का संचालन हो रहा है.

पश्चिमी सिंहभूम में ज्यादातर एरिया ग्रामीण क्षेत्र है और वहां रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. ऐसे में रांची या जमशेदपुर जाकर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण कराना उनके लिए संभव नहीं हो पाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब लावण्या ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के साथ मिलकर जिला प्रशासन के सहयोग से चाईबासा में अंग प्रत्यारोपण केंद्र का शुभारंभ किया है. यहां जिले के दिव्यांगजन बिना किसी शुल्क के कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण करा सकते हैं.

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इसके अंदर का आज शुभारंभ किया. बेकार पड़े पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन जिला प्रशासन ने केंद्र के संचालन के लिए दे दिया है. चाईबासा में इस तरह का प्रयास किए जाने को लेकर सांसद गीता कोड़ा और उपायुक्त ने लायंस क्लब और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के कार्यों की प्रशंसा की. सांसद और उपायुक्त द्वारा दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र और बैसाखी भी प्रदान किया.