धनबाद में मंत्री आलमगीर आलम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : बाल बाल बचे मंत्री, घटना में 3 पुलिस कर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
dhanbad mai mantri aalamgir aalam ki gadi durghatnagrasta dhanbad mai mantri aalamgir aalam ki gadi durghatnagrasta

बाघमार : खबर है धनबाद की जहां बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र स्थित एनएच-32 लिलोरी मंदिर के पास अंडरपास में गुरुवार को मंत्री आलमगीर आलम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में मंत्री बाल बाल बच गए. वहीं स्कॉउट वाहन में सवार 3 पुलिस कर्मी घायल हो गये. घटना के बाद कतरास पुलिस तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां तीनों पुलिस कर्मी की स्थिति अब सामान्य है.


घटना के बाद मंत्री रांची के लिये रवाना हो गए

बताया जा रहा है कि कल देर शाम बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र स्थित एनएच-32 लिलोरी मंदिर के समीप मंत्री आलमगीर आलम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में मंत्री बाल बाल बचे. वहीं स्कॉउट वाहन में सवार मनोज कुमार एएसआई, निर्मल लकड़ा और सिपाही संजय मुर्मू घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद बाघमारा सीओ के के सिंह,कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह घायल पुलिस कर्मियों से मिलने अस्पताल पहुंचे.


कहा जा रहा है लिलोरी मंदिर के समीप अंडर पास सड़क में पानी देख मंत्री के आगे चल रही स्कॉउट वाहन धीरे की. पीछे मंत्री का वाहन तेज गति में आकर टक्कर मार दी. मंत्री के वाहन को स्कॉउट वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमें मंत्री बाल बाल बच गये. जबकि तीन पुलिस कर्मी घायल हो गया.


मंत्री दुमका से रांची जा रहे थे. जामताड़ा धनबाद बॉर्डर से धनबाद पुलिस लाइन पुलिस जवान स्कॉउट कर बोकारो जिला बॉर्डर छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुआ.


Copy