एक्शन में डीजीपी आलोक राज : पदभार संभालते ही पहुंचे मुजफ्फरपुर, क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक, पैतृक गांव में परिजनों से की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
 DGP Alok Raj reached Muzaffarpur for the first time after assuming the post.  DGP Alok Raj reached Muzaffarpur for the first time after assuming the post.

MUZAFFARPUR : बिहार का डीजीपी बनने के बाद आलोक राज पहली बार मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पैतृक गांव में परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी का कुशलक्षेम पूछा।

इसके बाद वे मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें नियमानुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस संबंध में पूछे जाने पर डीजीपी आलोक राज ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी का मनोबल हाई रहे, इसका ध्यान रखते हुए कई टिप्स दिए हैं। साथ ही क्राइम कंट्रोल को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की है।

गौरतलब है कि आलोक राज, जिन्होंने हाल ही में बिहार के नये डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला है। उनके पास पुलिसिंग का 35 वर्षों का लंबा अनुभव है। पटना सिटी के एएसपी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग से लेकर नंदीग्राम में शांति बहाली तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने के लिए आलोक राज को पुलिस वीरता पदक से भी अलकृंत किया जा चुका है।