सांसद निशिकांत पर 5 FIR से गुस्से में BJP : DEVGHAR DC के खिलाफ BJP ने निर्वाचन विभाग में की शिकायत

Edited By:  |
Reported By:
DEVGHAR KE  SANSAD NISIKANT PER FIR SE BHADKE BJP NETA DEVGHAR KE  SANSAD NISIKANT PER FIR SE BHADKE BJP NETA

DEVGHAR:- झारखंड के मधुपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर हुए 5 एफ आई आर दर्ज किया गया है।इस एफआईआर के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने आज निर्वाचन आयोग रांची में देवघर उपायुक्त के खिलाफ प्रपत्र सौंपा है ।दरअसल यह मामला मधुपुर उपचुनाव से जुड़ा हुआ है।उस दौरान उपचुनाव में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था उस समय निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था और उसी मामले को लेकर अलग-अलग थाने में सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया ।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि जिला पदाधिकारी अलग-अलग तरह जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं जिस केस का निष्पादन पहले हो चुका है उसे आधार बनाकर एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के विरुद्ध द्वेष पूर्ण कार्रवाई कर रहें है। इससे भारतीय जनता पार्टी को यह लग रहा है कि प्रशासन जिस तरह से कार्य कर रही है वह राज्य के हित में नहीं है। अगर इस तरह का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के साथ किया जा रहा है तो आम जनता कितनी सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी सरकार और प्रशासन का पूरा विरोध करती है। यह मामला पहले चुनाव आयोग के पास आ चुका था और इसका निष्पादन भी हो चुका है और फिर से देवघर उपायुक्त के द्वारा इस तरह की कार्यवाही करना बिल्कुल गलत है ।


Copy