Bihar : पूर्णिया एयरपोर्ट पर बनने वाले अंतरिम टर्मिनल का डिजाइन तैयार, संजय झा ने PM और CM का जताया आभार

Edited By:  |
 Design of interim terminal to be built at Purnia Airport ready  Design of interim terminal to be built at Purnia Airport ready

PATNA :पूर्णिया एयरपोर्ट मामले पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के हवाई सफर के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से ‘उड़ान’ जैसी क्रांतिकारी योजना शुरू की। इसके तहत बिहार को दो एयरपोर्ट दिये।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आभार जताते हुए कहा कि जिन्होंने उड़ान स्कीम का एक एयरपोर्ट पूर्णिया में स्थापित करने का फैसला किया और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने 24 अगस्त 2024 को भी पूर्णिया जाकर एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे से सिविल एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने में पेश आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।

साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट तक यात्रियों के सुचारु आवागमन के लिए सड़क संपर्कता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा था। संजय झा ने पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री @RamMNK का आभार जताते हुए कहा कि उनसे उन्होंने 21 सितंबर 2024 को मुलाकात की थी।

पूर्णिया_एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करने की दिशा में जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। मैंने उन्हें बताया था कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार सरकार ने चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू करा देगी।

साथ ही उनसे अनुरोध किया था कि जिस तरह दरभंगा में एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है, उसी तरह पूर्णिया में भी तत्काल एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू कराने की पहल करें। मंत्री ने उक्त अनुरोधों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

संजय झा ने कहा कि पिछले माह नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक के दौरान भी अधिकारियों से पूर्णिया एयरपोर्ट की प्रगति के संबंध में चर्चा की थी। हमें विश्वास है कि जिस तरह दरभंगा एयरपोर्ट सफलता के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, निकट भविष्य में पूर्णिया एयरपोर्ट भी कामयाबी की उड़ान भरना शुरू करेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत आसपास के कई जिलों के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)