Bihar Politics : डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की फिसली जुबान, शराबबंदी पर ये क्या बोल गये उपमुख्यमंत्री, जानकर हो जाएंगे हैरान
Lakhisarai : जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के शराबबंदी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की जुबां फिसल गयी। जी हां, लखीसराय में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शराबबंदी को समाज के लिए अभिशाप बताया। इतना ही नहीं विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पूरे सदन और बिहार के लोगों ने तय किया है। शराबबंदी को सब ने मिलकर हटाया है।
डिप्टी सीएम की फिसली जुबान
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम लखीसराय में प्रशांत किशोर के शराबबंदी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। हालांकि, बाद में उन्होंने यह साफ कहा कि शराबबंदी लागू होने से क्या कुछ बदला है लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतने लंबे राजनीतिक अनुभव के बावजूद इस तरह के गंभीर प्रश्नों पर नेता की जुबान कैसे फिसल गई।
सवाल यह भी है कि जब विपक्ष के किसी नेता द्वारा किसी बयान पर जुबान फिसलती है और उसपर हाय-तौबा मचाने वाले इन नेताओं के बयान पर भी सवाल उठना लाजिमी है।