सदर अस्पताल में डे केयर सेंटर : चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा ने किया उद्घाटन, नियमित टीकाकरण केन्द्र का भी शुभारंभ

Edited By:  |
Day Care Center in Sadar Hospital Chaibasa Day Care Center in Sadar Hospital Chaibasa

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत आज झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा के कर-कमलों द्वारा चाईबासा जिलापरिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ. साहिर पॉल व अन्य की मौजूदगी में जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से सदर अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी भवन में नवनिर्मित डे केयर सेंटर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- सदर चाईबासा परिसर में निर्मित मॉड्यूलर प्रसव पूर्व देखभाल केंद्र व नियमित टीकाकरण केंद्र का फीटा काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान ही मंत्री श्री दीपक बिरुवा के द्वारा सदर अस्पताल-चाईबासा में सिविल सर्जन की देखरेख में तैयार किए गए एएनसी व आरआई चक्र का भी लोकार्पण किया गया। यह चक्र समयानुसार प्रसव पूर्व देखभाल व नियमित टीकाकरण चार्ट को प्रदर्शित करता है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बिरुवा के द्वारा कहा गया कि झारखंड सरकार के द्वारा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आज उद्घाटित दोनों केंद्रों का अधिकतम लाभ जिले की जनता को मिले, यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल चाईबासा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए यह आवश्यक है कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त नियमित तौर पर अस्पताल का भ्रमण करें तथा जो भी खामियां ज्ञात आती है, उसे दूर करने में अपना सार्थक योगदान दें। हम सभी की सहभागिता से जिले में एक बेहतर स्वास्थ्य सेवा को संचालित किया जाना है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए भी कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए कृत संकल्पित है।

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट