समर्थकों ने काटा बवाल : DANAPUR नगर परिषद के उपाध्यक्ष और JDU नेता की सरेआम MURDER से इलाके में तनाव..भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

Edited By:  |
Reported By:
DANAPUR NAGAR PARISHAD KE VICE CAHIRMAN AUR JDU NETA KE MUDER ME BAWAL DANAPUR NAGAR PARISHAD KE VICE CAHIRMAN AUR JDU NETA KE MUDER ME BAWAL

Patna:-बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बवाल मचा हुआ है..स्थानीय दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष और जेडीयू नेता की सरेआम हत्या से यहां के स्थनीय लोग और समर्थक आक्रोशित हैं और हत्या की वरदात के बाद से ही लगातार बवाल काट रहें हैं।कई सड़कों को जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं.

दर्सल बीती देर शाम बाइक पर तीन अपराधियों ने दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या से पहले अपराधियों ने उनसे बातचीत की और हाल-चाल भी जाना और उसके बाद दनादन गोली मार दी और फरार हो गए...गोली की आवाज सुनकर परिजन और स्थानीय लोग दौड़े..और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए..पर रास्ते में ही उन्हौने दम तोड़ दिया...इस हत्या के बाद से समर्थकों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं।आक्रोशित भीड़ ने तोड़-फोड़ भी की है.वहीं पुलिस के अधिकारी लगातार समझाने का प्रयास कर रहें हैं और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दे रहें हैं.

बताते चलें कि मृतक दीपक मेहता जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का काफी नजदीकी थी..उन्हौने उपेन्द्र कुशवाहा के RLSP से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.इस बार दानापुर नगर परिषद के चुनाव में खुद उपाध्यक्ष और अपनी पत्नी को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.इस वजह से उनके राजनीतिक प्रतिद्वन्दी की संख्या भी लगातार बढा रही थी.उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी पर समय रहते पुलिस ने किसी तरह का कदम नहीं उठाया..इसलिए उनके समर्थक काफी आक्रोशित हैं.

हत्या की खबर सुनते ही जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा मौके पर पहुंचे और इस घटना को दुखद बताते हुए शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कराने की बात कही.वहीं पुलिस भी इस हत्या की वारदात को जमीनी विवाद और चुनावी रंजिश से जोड़कर देख रही है.


Copy