Bihar Politics : चाचा-भतीजे में पार्टी दफ्तर को लेकर घमासान जारी, रालोजपा ने भवन निर्माण विभाग पर भी उठाई उंगली
PATNA :राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को कार्यालय आवंटित करने के मामले में भवन निर्माण मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं। भवन निर्माण मंत्री उनकी पार्टी को पटना में राज्य कार्यालय देने को लेकर नियम और कानून और राज्य पार्टी होने का हवाला दे रहे हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि भवन निर्माण मंत्री को यह बताना चाहिए कि वर्तमान कार्यालय जहां से हम पार्टी कार्यालय चला रहे हैं, इसका आवंटन रद्द करके लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को किस नियम और कानून के तहत आवंटित किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भवन निर्माण मंत्री को जानकारी दुरुस्त करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि 2021 में पार्टी टूटने के बाद आज की तिथि तक देश के निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को राज्य निर्वाचन आयोग में समान दर्जा प्राप्त है। देश के निर्वाचन आयोग ने बिहार निर्वाचन आयोग को 2021 में भेजे गए पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि जब तक लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और उसके मूल चुनाव चिह्न बंगला (झोपड़ी) चुनाव चिह्न का अंतिम फैसला देश के निर्वाचन आयोग नई दिल्ली नहीं सुना देता है, तब तक दोनों पार्टियों को बिहार में एक समान का दर्जा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मिलता रहेगा। ऐसे में वर्तमान कार्यालय हमारा आवंटन रद्द कर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर देना बेहद ही आश्चर्यजनक है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अंत में कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दोनों को ही अभी तक बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा समान दर्जा मिला हुआ है तथा पांच सांसद और वोट परसेंटेज की बात जो भवन निर्माण मंत्री कर रहे हैं। वह बिल्कुल ही आधारहीन है। भवन निर्माण मंत्री को लोक जनशक्ति पार्टी के बंटवारे के बाद दोनों ही पार्टियों रालोजपा एवं लोजपा (आर) को चुनाव आयोग के द्वारा मिलने वाली मान्यता के बारे में जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)