Bihar : पेट से जुड़े कैंसर पर मेदांता में कॉन्क्लेव का आयोजन, जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञों ने साझा किया अनुभव, बताए बीमारी से बचाव के उपाय
PATNA :मेदांता अस्पताल द्वारा आज पटना में पेट से जुड़े हुए कैंसर की बीमारी से बचाव और जागरूकता और नई तकनीक के माध्यम से उसके इलाज को लेकर मेदांता कैंसर कांग्रेस का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ ने हिस्सा लिया।
मेदांता ग्रुप के सीएमडी नरेश त्रेहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेकर अपने कैंसर से जुड़े इलाज और नई तकनीक के बारे में चर्चा की। कैंसर विशेषज्ञ मेदांता हॉस्पिटल के डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि आज लोगों द्वारा जंक फूड खाया जा रहा है, जिस कारण लोग पेट के कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं। लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से लोग इस बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
इसके साथ ही लोगों ने एक्सरसाइज भी कम कर दिया है लिहाजा लोग बीमार पड़ रहे हैं। शराब, धूम्रपान और आनुवंशिक लक्षणों के कारण भी कैंसर की बीमारी लोगों को हो रही है। समय रहते हुए अगर इस बीमारी के बारे में जानकारी लोगों को हो जाए तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है।