BREAKING NEWS : CM नीतीश कुमार ने केके पाठक के स्कूल समय सारिणी के आदेश को किया रद्द,जानें अब कितने बजे खुलेगी स्कूल..
BREAKING NEWS:-बड़ी खबर बिहार की शिक्षा विभाग से है,जहां सीएम नीतीश कुमार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को रद्द कर दिया है.केके पाठक के द्वारा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल संचालन के समय सारिणी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नराजगी जताई है.
विधानसभा में प्रशनकाल के दौरान हस्तक्षेप करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले से 9 बजे से 5 तक तक स्कूल संचालन के आदेश को रद्द करने को कहा था कि पर हैरत है कि अभी तक ये आदेश अभी तक रद्द नहीं हुआ है.वे जब पढाई करते थे तो सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक स्कूल का संचालन होता था.इसलिए वे आज ही इस मामले को दखते हैं और स्कूल पहले के समय सारिणी के अनुसार यानी 10 बजे से 4 बजे तक चलेगी.
बताते चलें कि आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने विधानसभा में स्कूल के समय सारिणी का मुद्दा उठाया था.भाई वीरेन्द्र का सवाल था कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने स्तर से स्कूल के समय मे बदलाव कर दिया है और शिक्षकों से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है.इस सवाल का जवाब शिक्षा मंत्री विजय चौधरी देने के लिए खड़े ही हुए थे कि सीएम नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए और कहा कि हमने पहले ही निर्देश दिया था कि स्कूल को 10 से 4 बजे के बीच चलाना है,.अगर अभी तक उनके निर्देश को लागू नहीं किया है तो आज ही अधिकारियों को बुलाकर पूछते हैं.नीतीश कुमार ने भाई वीरन्द्र को कहा कि पहले तो आपलोगों के पास ही विभाग था.आप ध्यान दिलाते तो ये पहले ही हो जाता.हमलोग जब स्कूल मे पढ़ते थे तो स्कूल 10 से 4 बजे तक चलता था और आगे भी इसी समय सारिणी के अनुसार चलेगा .
गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार में प्रोफेसर चन्द्रशेखर शिक्षा विभाग के मंत्री थे.और केके पाठक अपर मुख्य सचिव थे.केके पाठक जब मंत्री को दरकिनार करके आदेश पर आदेश निकालने लगे और शिक्षा मंत्री ने आपत्ति की तो दोनो में विवाद हो गया.फिर सीएम नीतीश कुमार को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और सीएम ने चन्द्रशेखर को डांट लगाई थी और केके पाठक के कार्य की सराहना की थी.इस बीच केके पाठक ने कई आदेश निकाले जिस पर शिक्षकों के साथ ही शिक्षकों के संघ और राजभवन ने भी आपत्ति जताई ,विधान पार्षदों के समूह ने राज्यपाल से शिकायत की थी, पर केके पाठक पर असर नहीं पड़ा.केके पाठक के 9 बजे से 5 बजे तक स्कूल संचालन का परोक्ष रूप से शिक्षामंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने भी नराजगी जताई थी,पर उस समय तत्कालीन सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया,पर बीजेपी के साथ सरकरा बनाये जाने और शिक्षा विभाग फिर से जेडीयू कोटे में आने के बाद नीतीश कुमार ने केके पाठक के स्कूल के समय सारिणी में किए गए बदलाव को खत्म करने की घोषणा विधानसभा में की है.नीतीश की यह घोषणा राज्य के 5 लाख से ज्यादा शिक्षकों के लिए खुश करने वाली है.