BIG NEWS : CM नीतीश ने ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का किया लोकार्पण, मनोरम वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे सैलानी

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish inaugurated tourist facilities in Kakolat Falls  CM Nitish inaugurated tourist facilities in Kakolat Falls

NAWADA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए बिहार के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए विभागों को विशेष दिशा-निर्देश दिए है। इसी कड़ी में आज वन पर्यावरण विभाग द्वारा नवादा जिले के ककोलत जलप्रपात का पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कार्य के पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया।

ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए ये काम किया गया है। यहां अधिक से अधिक पर्यटक पहुंचें, इस सोच के साथ बिहार के पर्यटन स्थलों का विकास किया जा रहा है। इस मौके पर बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार और स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

साथ ही इस मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। इस मौके पर स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि ये जो काम किया गया है, उसे केंद्र और बिहार की डबल इंजन की सरकार मिलकर काम कर रही है और बिहार में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थलों को बेहतर सुविधा के साथ तैयार कर रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले के ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण कार्य को पूरा होने के बाद इसका लोकार्पण किया। सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद नए रास्ते से ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने के लिए लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं विकसित की गई है।

स्थानीय कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास सराहनीय है और नवादा जिले का और विकास होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी तरह की सोच के साथ क्षेत्र में पर्यटक स्थल को बढ़ावा देने के लिए विभाग को दिशा-निर्देश देते रहेंगे।