BIG NEWS : जहरीली शराबकांड पर CM नीतीश गंभीर, अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग, दिया ये निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitish held high level meeting on poisonous liquor scandal  CM Nitish held high level meeting on poisonous liquor scandal

PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान और सारण जिले में हुई जहरीली शराब कांड की उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वे घटनास्थल पर जाकर पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सभी बिन्दुओं पर सघन जांच करें।

जहरीली शराबकांड पर CM नीतीश गंभीर

मुख्यमंत्री ने एडीजी (प्रोहिबिशन) की पूरी टीम को घटनास्थल पर जाकर उसकी सघन जांचकर इस कांड में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया कि पूरे घटनाक्रम की अपने स्तर से लगातार मॉनीटरिंग करते रहें और इस घटना के लिए जो भी दोषी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीना बुरी बात है, यह लोगों को समझना चाहिए। शराब पीने से न सिर्फ स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि परिवार और समाज में अशांति का माहौल भी उत्पन्न होता है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसका सभी लोग पालन कर रहे हैं। कुछ असमाजिक तत्व समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं, उनसे लोग सतर्क रहें।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)