बिहार विधानसभा उपचुनाव में NDA ने लगाया जोर : CM नीतीश ने बेलागंज में JDU प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish asked for votes for JDU candidate in Belaganj CM Nitish asked for votes for JDU candidate in Belaganj

GAYA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जिले के बेलागंज पड़ाव मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री का स्वागत लोगों ने फूल-माला पहनाकर किया.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में हमलोग सरकार में आए थे, उसके पहले क्या स्थिति थी ? आपको पता है. वर्ष 2005 में शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था. जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया. जब हमलोगों को मौका मिला तो, हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए सर्वांगीण काम किया.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि स्कूलों में बच्चे नहीं जाते थे, आज स्कूलों में बच्चे जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है, शिक्षक पढ़ाते हैं. हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की. सड़कों का जाल बिछाया. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया. पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़वाने का काम करते थे लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की. सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया.

इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां को गिनाया. इस दौरान उन्होंने खुले मंच से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को विजयी बनाने के लिए जनता से आह्वान किया। इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.