CM ने 498 CHO को दिया नियुक्ति पत्र : कहा, स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने हेतु भवन के साथ अन्य चीजों को लेकर सरकार गंभीर
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन प्रोजेक्ट भवन सभागार रांची में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के तहत अनुबंध आधारित 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मुंबई में बनने वाले झारखंड भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित रहे.
सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपा. इससे पहले सीएम का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया. वहीं मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सीएम हेमंत सोरेन ने मुंबई में बनने वाले झारखंड भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. झारखंड भवन में 7 फ्लोर होंगे. 38 कमरों में 108 बेड होंगे जिसमें झारखंड से जाने वाले आम लोगों को जगह मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री ने 220/33 kb ग्रिड सब स्टेशन का भी शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा है कि नई कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आपकी भूमिका अहम है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए भवन के साथ साथ अन्य चीज कैसे बहाल हो, इस पर सरकार गंभीर है. प्राइवेट अस्पतालों को भी सरकार जोड़ने का काम कर रही है. ताकि सभी को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. कई तरह के बीमारी सामने आ रही है, चुनौती भी है. राज्य में आम जनों के लिए कम खर्च पर एम्बुलेंस के साथ एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की है. आज काफी बदलाव हुआ है. कोविड के बाद जो कार्यकाल रहा है कोई ऐसा महीना नहीं रहा जब हमलोगों ने इस सभागार में नियुक्ति नहीं दी हो. नियुक्ति के लिए यह सभागार गवाह है. झारखंड राज्य सबसे गरीब राज्य है. समृद्ध राज्य बने हमारा राज्य इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा गांव काफी सरल है. जो जिम्मेवारी उठाई है उसमें खड़ा उतरने का प्रयास करें. अपनी सेवा ईमानदारी से दें.