पीएम मोदी ने मुझे कॉल किया था : साल 2020 की घटना का सीजेआई चंद्रचूड़ ने किया जिक्र, कहा- आयुर्वेद से मैंने कोरोना को हराया

Edited By:  |
CJI Chandrachud mentioned the incident of 2020, said- I defeated Corona with Ayurveda CJI Chandrachud mentioned the incident of 2020, said- I defeated Corona with Ayurveda

Desk: साल 2020 में कोरोना काल में मुझे आयुर्वेद की शक्ति के बारे में पता चला। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने आयुष की शक्ति से मुझे परिचय कराया। ये बातें भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में आयुष समग्र कल्याण केन्द्र का उद्घाटन के दौरान कही है।


एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने आयुष की शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे वो खुद कोरोना से निजात पाए और उस दौरान उऩ्होंने किस दवा का सेवन किया था। कोविड संक्रमित होने के दौरान के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि''कोविड फैलने के बाद से मैं आयुष से जुड़ा हुआ हूं। मुझ पर कोविड का बहुत बुरा असर हुआ। उस दौरान प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया और कहा,मैं जानता हूं कि आप कोविड से पीड़ित हैं और मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक है। मुझे एहसास है कि आप अच्छी स्थिति में नहीं हैं,लेकिन हम सब कुछ करेंगे। एक वैद्य हैं जो आयुष में सचिव भी हैं और मैं उनके साथ एक कॉल की व्यवस्था करूंगा जो आपको दवा और जरुरी जानकारी भेज देंगे।''


आगे उन्होंने कहा कि कि जब वो कोविड से पीड़ित थे तो उन्होंने आयुष से दवा ली। दूसरी और तीसरी बार जब उन्हें कोविड हुआ, तब उन्होंने बिल्कुल भी एलोपैथिक दवा नहीं ली। सीजेआई चंद्रचूढ ने आगे कहा कि "सभी न्यायाधीश, उनके परिवार और सुप्रीम कोर्ट के 2000 से अधिक स्टाफ सदस्य , मैं उनके बारे में बहुत चिंतित हूं क्योंकि उन्हें न्यायाधीशों जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं। मैं चाहता हूं कि उनके पास जीवन का एक समग्र पैटर्न हो "

सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयुष समग्र कल्याण केन्द्र खोले जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि"मेरे लिए,यह एक संतोषजनक क्षण है। जबसे मैंने सीजेआई का पदभार संभाला है तब से मैं इस पर काम कर रहा हूं। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का समर्थक हूं। हमारे पास2000से अधिक स्टाफ सदस्य हैं,और हमें इस पर विचार करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने अपने दिनचर्या का जिक्र करते हुए कहा कि "मैं योग करता हूं। मैं शाकाहारी आहार का पालन करता हूं, पिछले पांच महीनों में मैंने पूरी तरह से शाकाहारी आहार का पालन किया है और मैं इसे जारी रखूंगा। मैं जीवन के समग्र पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं और ये आप जो खाते हैं उससे शुरू होता है।"