चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई : विधानसभा चुनाव के बीच गुमला जिला के पुलिस आब्जर्वर किशन सहाय मीना सस्पेंड
Edited By:
|
Updated :13 Nov, 2024, 01:26 PM(IST)
रांची: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां चुनाव आयोग ने गुमला जिला के पुलिस ऑब्जर्वर किशन सहाय मीना ने निलंबत कर दिया है. राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को बुधवार को चुनाव आयोग ने लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीना को झारखंड में हो रहे चुनाव ड्यूटी में लगाया था. लेकिन आयोग की मंजूरी के बिना ही किशन सहाय मीना ने ड्यटी छोड़ कर आ गये. इस वजह से चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है. वैसे चुनाव आयोग ने उनके स्थान पर दूसरेIPSअधिकारी को नियुक्त किया है.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट----