JHARKHAND NEWS : चतरा सांसद ने देर रात किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से जाना हालचाल
चतरा : सांसद कालीचरण सिंह ने देर रात सदर अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और अस्पताल में उपलब्ध दवाओं एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
सांसद ने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की भारी कमी है। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों और सहायक कर्मियों की नियुक्ति सरकार का काम है, लेकिन राज्य सरकार खुद संकट में है।
कालीचरण सिंह ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को अनुदान देती है, लेकिन राज्य सरकार इस पैसे का सही उपयोग नहीं कर रही है। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनीष लाल भी उपस्थित थे। उन्होंने सांसद से अस्पताल के रंग रोगन और अस्पताल के सामने चाहरदीवारी के अंदर फाइबर ब्लॉक लगाने की मांग की, जिसे सांसद ने डीएमएफटी फंड से शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।