चाईबासा में नक्सलियों की पोस्टरबाजी : वोट बहिष्कार करने की अपील

Edited By:  |
Chaibasa mein naxsaliyon ki posterbaji Chaibasa mein naxsaliyon ki posterbaji

DESK चाईबासा का टोंटों थाना इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराना पुलिस प्रशासन के लिये चैलेंज होता है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिये पुलिस प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है। लेकिन नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पोस्टरबाजी कर जनता से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है। टोंटो प्रखंड के लिसीमोती, पंडराईबेड़ा, डुमुरजोआ, बड़ा लुइया और छोटा लुइया समेत कई इलाकों में पोस्टर लगाया।

नकस्लियों ने पोस्टर बैनर लगाकर लोगों से वोट नहीं देने की अपली की है। नक्सलियों ने पोस्टरबाजी के जरीये लोगों में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है की जनता भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव में मतदान करें और देश लोकतांत्रिक रूप से मजबूत करें।इसको लेकर टोंटो में लगातार सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है। लगातार मिल रही पुलिस को सफलता के कारण नक्सली इन दिनों बैकफुट पर हैं।


Copy