JHARKHAND NEWS : सम्राट स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्व. बबलू मेलगांडी ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, ईच्छापुर वाईकेएस बनी विजेता

Edited By:  |
 By Samrat Sporting Club Late. Bablu Melgandi Trophy football tournament concludes, Ichhapur YKS becomes winner  By Samrat Sporting Club Late. Bablu Melgandi Trophy football tournament concludes, Ichhapur YKS becomes winner

आदित्यपुर :आदित्यपुर के आज़ाद मैदान में सम्राट स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्व. बबलू मेलगांडी ट्रॉफी दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार शाम समापन हुआ। पेनल्टी शूटआउट के रोमांचक मुकाबले में ईच्छापुर वाईकेएस की टीम ने बानरा स्पोर्टिंग सरायकेला को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मैच से पहले, उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा, "फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जो टीम भावना और एकजुटता की महत्वपूर्ण शिक्षा देता है। यह खेल हमें यह सिखाता है कि सभी खिलाड़ी मिलकर किसी भी कठिनाई को पार करके अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं।"

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि फुटबॉल में जीत और हार का कोई महत्व नहीं है। एक टीम जीतती है और दूसरी टीम सीखती है, यह फॉर्मूला हमें अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने मंच से यह भी घोषणा की कि आज़ाद स्पोर्टिंग के प्रयासों से आज़ाद मैदान खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रखा गया है और इसे एक स्टेडियम के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रस्ताव को जल्द ही सरकार तक पहुंचाया जाएगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिल सके।