Bihar News : लखीसराय को बड़ी सौगात, 100 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनेगा पुल, डिप्टी सीएम का बड़ा एलान

Edited By:  |
Reported By:
 Bridge to be built on Kiul river at a cost of Rs 100 crore  Bridge to be built on Kiul river at a cost of Rs 100 crore

लखीसराय :लखीसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन सौ करोड़ की लागत से किऊल नदी में पुल का निर्माण होगा।

उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से चानन प्रखंड के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय पहुंचनेमें सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभागीय अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही जिलावासियों को इस पुल के रूप में बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

बता दें कि किऊल नदी पर पुल नहीं होने के कारण 15 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है। रेलवे पुल के समानांतर पुल का निर्माण होने से जिला मुख्यालय की दूरी महज 4 किलोमीटर रह जाएगी। वहीं, वैकल्पिक रास्ते से जाने के लिए विद्यापीठ चौक होते हुए 15 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आना होता है।