BREAKING NEWS : लचर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट ने रांची के ट्रैफिक SP को बुधवार को हाजिर होने का दिया निर्देश

Edited By:  |
breaking news breaking news

रांची : झारखंड हाईकोर्ट में रांची की खराब ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रांची के ट्रैफिक एसपी को बुधवार को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा है कि शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल खराब क्यों हैं? सुजाता चौक, कोकर व अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई? इस पर रांची निगम की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पहले की तुलना में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.

दरअसल राजधानी में लचर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची नगर निगम के अधिवक्ता से जानना चाहा कि दिन भर शहर में जाम की समस्या क्यों बनी रहती है.


Copy