BPSC PT परीक्षा. : समय से पहले परीक्षार्थियों का पहुंचना जरूरी..8 मई को भी हुई थी परीक्षा..

Edited By:  |
BPSC PT EXAM UPDATE. BPSC PT EXAM UPDATE.

Patna:-Bpsc की 67 वीं पीटी परीक्षा आज बिहार के 38 जिले के 1153 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है.इसके लिए बीपीएससी और स्थानीय जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था..पर उम्मीद है कि करीब पांच लाख परीक्षार्थियों के इस परीक्षा में शामिल होने की संभावना है.विभिन्न जिला मुख्यालय में बीती शाम से ही परीक्षार्थियों की हलचल दिख रही है.

बताते चलें कि 67 वीं पीटी परीक्षा के लिए सितंबर 2021 में विज्ञापन निकाला गया था और 8 मई 2022 को पीटी परीक्षा ली गई थी,पर परीक्षा के दौरान ही पर्चा सोसल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद हंगामा हुआ था और बाद में बीपीएसपी ने परीक्षा रद्द कर दी थी.अब आज यह परीक्षा दोबारा आयोजित हो रही है.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी डीएम और एसपी को विशेष निगरानी के लिए निर्देश दिया गया है.आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के सामने ही खोला जाएगा और इसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी।

आज परीक्षा 12 से 2 बजे तक होगा पर परीक्षार्थियों को हर हाल में 11 बजे से पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना होगा.परीक्षा केन्द्र पर 10.30 से 11 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा.11 से 11.30 बजे के बीच परीक्षार्थियों की जांच होगी और 12 बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी.परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों और वीक्षक को बाहर नहीं निकल पाएगें वहीं इस बार अभ्यर्थियों को घोषणा पत्र भी लेकर साथ आना होगा.


Copy