सीरियल ब्लास्ट से दहला मधुपुर शहर : 3 जगहों पर बम विस्फोट, पुलिस ने की जांच शुरू
मधुपुर :मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना मोहल्ला और पोखरिया डोभागढ़ा इलाके में एक के बाद एक हुए तीन बम विस्फोटों से सनसनी फैल गई। यह घटनाएं करीब रात 8:30 बजे की बताई जा रही हैं, जब बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने सटीक लक्ष्य के साथ बम फेंके।
पहला विस्फोट लखना मोहल्ला स्थित प्रवीण नर्सिंग होम की दीवार पर हुआ, जिससे जोरदार आवाज के साथ अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, दूसरा धमाका करीब 200 मीटर की दूरी पर नौशाद अंसारी के घर के पास हुआ। इसके बाद डोभागढ़ा, पोखरिया स्थित नीलू देवी के घर के पास भी विस्फोट हुआ। इन सीरियल ब्लास्ट्स से इलाके में भय और खलबली मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोए ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों ने दहशत फैलाने के लिए बम फेंके थे।
चार जगहों पर बम फेंके गए थे, जिसमें से तीन जगह विस्फोट हुए जबकि एक बम मिस हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया, जो सुतली बम के रूप में था और उसमें लोहे के टुकड़े भरे हुए थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही है।