बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा पर लगा ग्रहण : लोगों के लिए झुनझुना साबित होगा बोकारो एयरपोर्ट- सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता संजीव कुमार

Edited By:  |
Reported By:
Bokaro Airport will prove to be a hassle for the people - Supreme Court Advocate Sanjeev Kumar Bokaro Airport will prove to be a hassle for the people - Supreme Court Advocate Sanjeev Kumar

बोकारो:- बोकारो हवाई अड्डे से उड़ान सेवा अभी नहीं शुरू हो पाएगी। बोकारो हवाई अड्डे के लिए अभी तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है और बोकारो एयरपोर्ट बोकारो के लोगों के लिए झुनझुना साबित होगी। यह बातें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार ने बोकारो में मीडिया से बात करते हुए दी है। उन्होंने कहा कि मैं बोकारो का रहने वाला हूँ। मेरे मन में उत्सुकता थी कि मैं भी यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई जहाज से सफर करू।


लेकिन जब सिविल एविएशन विभाग में आरटीआई डाला तो जानकारी मिली कि यहां से सिर्फ कोलकाता और पटना के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। अतिक्रमण के कारण एयरपोर्ट की लंबाई नहीं बढ़ पा रही है। ऐसे में बोकारो के लोगों को सिर्फ पटना और कोलकाता से दूसरे जगह जाने के लिए हुआवेई सेवा का उपयोग करना पड़ेगा और खर्च भी अधिक आएगी। यह एक निराशा भरा खबर हम लोगों के लिए है। बाकी लगातार मीडिया में बोकारो के लोगों को हवाई अड्डे का ख्वाब दिखाया जा रहा था इसलिए मैंने आरटीआई डाल सच्चाई सामने आने का काम किया है।


Copy