मुजफ्फरपुर में नाव हादसा : बूढ़ी गंडक की तेज धारा में डूबी नाव, भूमि मापी के लिए जा रहे थे नदी पार, मचा कोहराम
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर सुरक्षित निकाल लिया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव का है, जहं लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर भूमि मापी के लिए बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव अनियंत्रित होकर बीच नदी में ही पलट गयी, जिसके बाद नाव पर सवार सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी में डूबने लगे लेकिन हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन तबतक दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
वहीं, इस घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया है तो परिजनों के बीच चीख- पुकार मच गई है। मामले को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के कालबारी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोग एक नाव पर सवार होकर ज़मीन मापी हेतु बूढ़ी गंडक नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों को बचा लिया जबकि इस दौरान पानी में डूबने से कलवारी गांव निवासी दो भाई डॉ. अजित कुमार चौधरी और पूर्व सैनिक विद्यानंद चौधरी की मौत हो गई है।
वहीं, मामले को लेकर पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जिला प्रशासन की तरफ़ से दोनों परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है।