बीजेपी सांसद ने किया गंगास्नान : संकल्प पूरा होने पर पगड़ी का किया विसर्जन, सैकड़ों समर्थक और पार्टी नेता भी थे साथ, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By:  |
 BJP MP Gopalji Thakur took bath in Ganga  BJP MP Gopalji Thakur took bath in Ganga

BEGUSARAI :बेगूसराय के सिमरिया गंगा धाम में दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एम्स निर्माण का संकल्प पूरा होने पर गंगा स्नान कर अपनी पगड़ी को गंगा में विसर्जित किया। सांसद ने दरभंगा एम्स निर्माण के लिए 13 माह पहले संकल्प लेकर सिर पर पगड़ी बांधी थी।

13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया तो सांसद का संकल्प पूरा हुआ और 14 नवंबर को सांसद बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पहुंचे और उत्तरदायिनी गंगा में स्नान किया और अपनी पगड़ी को गंगा में प्रवाहित किया।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण पूरा होने के बाद मिथिला क्षेत्र की दशा और दिशा बदल जाएगी। साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के भविष्य की चिंता कर हमने इसके निर्माण के लिए अपने मन में संकल्प लिया था तथा प्रतीक के रूप में पगड़ी बांधी थी। अब इसकी स्वीकृति, वित्तीय मंजूरी, जमीन हस्तांतरण तथा शिलान्यास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद एम्स निर्माण का संकल्प पूरा हुआ।

उन्होंने कहा कि मां गंगा को साक्षी मानकर अब इस पगड़ी को सिमरिया गंगा में विसर्जन कर रहा हूं। दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने सिमरिया पहुंच कर अपने सैकड़ों समर्थकों तथा पार्टी नेताओं के साथ गंगा में स्नान कर पगड़ी को विसर्जित किया। सासंद ने एम्स निर्माण के लिए अपने संकल्पों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे इसके लिए कई वर्षों से संघर्षरत थे।