बिजली विभाग की लापरवाही उजागर : विद्युत तार के संपर्क में आने से जंगली हाथी की गई जान, वन विभाग पहुंचे घटना स्थल

Edited By:  |
Reported By:
bijlee vibhag ki laperwahi  bijlee vibhag ki laperwahi

रांची : खबर है रांची की जहां तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगाडीह बरवाडीह गांव के पास बीती रात खेत में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई है. घटना के बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची है.

बताया जा रहा है कि तमाड़ थाना क्षेत्र के चोगाडीह बरवाडीह गांव के पास बीती रात खेत में 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई. हालांकि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में इससे पहले भी 5 हाथी बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. आज फिर करंट लगने से एक विशालकाय गजराज की मौत हो गई.

लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ग्यारह हजार की तार जमीन से महज 8 फीट उपर झूल रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे जंगली हाथी बिजली तार के संपर्क में आ गये जिससे उसकी मौत हो गई है. वैसे अब बिजली विभाग को भी सूचना दी गई और बिजली भी काट दी गई है. ग्रामीणों ने घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. और आगे की कार्य करने की तैयारी में है.


Copy