बिहार के बेटे ने लहराया तिरंगा : गजेन्द्र ने बर्लिन पारा ओलंपिक के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
DESK:बिहार के बेटे ने बर्लिन में देश का नौम रौशन किया है.यहां के जहानाबाद के गजेंद्र कुमार ने बर्लिन में हुए पारा ओलंपिक के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 400 मी. दौड़ में रजत पदक जीता है।इस पदक से गजेन्द्र के परिवार वाले काफी खुश हैं.वहीं गजेंद्र कुमार की इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बधाई दी है,रवीन्द्र शंकरण ने कहा कि इस अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतना बिहार के लिए गर्व की बात है।
इससे पहले गजेन्द्र एथलेटिक्स के शॉटपुट प्रतियोगिता में पाकिस्तानी एथलीट को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं.बताते चलें कि बर्लिन में 7 जून से 25 जून तक स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें भारत से 200 खिलाड़ियों और 60 कोचों ने हिस्सा लिया था। इनमें से दो खिलाड़ी और एक कोच बिहार से थे।