'NDA के साथ ही इलेक्शन लड़ेगी JDU' : झारखण्ड विस चुनाव पर बिहार के मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, कहा : BJP से नहीं है मतभेद, 11 सीटों पर है पूरी तैयारी

Edited By:  |
Reported By:
 Bihar Minister Vijay Chaudhary big statement on Jharkhand assembly elections  Bihar Minister Vijay Chaudhary big statement on Jharkhand assembly elections

PATNA : झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी सियासी हलचल तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी मंत्री और जेडीयू के सीनियर लीडर विजय चौधरी ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

NDA के साथ ही इलेक्शन में ताल ठोकेगी JDU

पटना में मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव NDA के साथ ही JDU इलेक्शन लड़ेगी। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि बीजेपी से कहीं कोई मतभेद नहीं है और झारखण्ड चुनाव को लेकर हमलोगों की बातचीत जारी है और सीट शेयरिंग को लेकर जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी।

बिहार के मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान

इसके साथ ही नीतीश सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि झारखण्ड में जनता दल यूनाइटेड सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें आ रही है कि बीजेपी आपकी पार्टी को 2 से 3 सीटों दे सकती हैं तो इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि झारखंड में जेडीयू की तैयारी 11 सीटों पर है। हमारी पार्टी पूरी तैयारी कर रही है। जल्द ही अंतिम फैसला हो जाएगा।

गिरिराज सिंह की यात्रा पर दिया बड़ा बयान

वहीं, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सियासी यात्रा पर पूछे गये सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि अभी बिहार और देश के विकास की बात कीजिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता आपके और हमारे माध्यम से सिर्फ विकास को समझना चाहती है। कम-से-कम जनता का ध्यान मत भटकाइए। विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को हम लोग कब अच्छे लगते हैं।