Bihar Intermediate Exam 2024 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू, सूई वाली घड़ी पहन सकेंगे छात्र, एग्जाम देने से पहले जान लें ये बातें

Edited By:  |
Bihar Board Intermediate exam starts from today Bihar Board Intermediate exam starts from today

Bihar Intermediate Exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों को जूता-मोजा पहनने की इजाजत मिल गई है। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 1523 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।


कदाचार मुक्त परीक्षा पर जोर

इस परीक्षा में कुछ 13 लाख 4 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा से पहले छात्र इसे जरूर पढ़ लें।


सूई वाली घड़ी पहनकर जा सकेंगे छात्र

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने छात्रों से अपील की है कि वह परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स भूलकर भी नहीं ले जाएं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच, मैग्नेटिक वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। फिर भी इसे पहनकर अगर परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे तो उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसकी जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी एवं वीक्षक की होगी। परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं।

बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

सभी विषयों में 10 सेट में प्रश्न-पत्र होंगे। जैसे सेट A, सेट B, सेट C, सेट D से लेकर सेट J तक। हर 10 स्टूडेंट को अलग-अलग सेट दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।


बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य में स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए समिति दृढ़ संकल्पित है। इसी उद्देश्य से सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं ताकि परीक्षा संचालन के क्रम में समिति के सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।