BIG NEWS : मासूम मिस्टी हत्याकांड का बड़ा खुलासा, सारे राज का हो गया पर्दाफाश, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Edited By:  |
Reported By:
Big revelation of innocent Misty murder case Big revelation of innocent Misty murder case

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर में मासूम मिस्टी हत्याकांड का बड़ा खुलासा हो गया है। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कलयुगी मां निकली है, जिसने 'क्राइम पेट्रोल' देखकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से मां की ममता पूरी तरह शर्मसार हो गई है।

मासूम मिस्टी हत्याकांड का बड़ा खुलासा

अपने प्रेमी को पाने की खातिर 4 साल की मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में बंद कर कचरे के ढे़र में फेंक दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दिल दहलाने वाली इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

आपको बता दें कि बच्ची का शव मिलने के बाद परिजन हत्या का आरोप अज्ञात पर लगा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की और मानवीय सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी। उस बीच मोबाइल का टावर लोकेशन सीतामढ़ी बताया गया और फिर नंबर बंद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया।

सारे राज का हो गया पर्दाफाश

काजल की गिरफ्तारी उसके प्रेमी के घर से की गई है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह पति नहीं प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। उस बीच मासूम दोनों के बीच लगातार दीवार बन रही थी, जिसे लेकर उसने प्रेमी के कहने पर एक प्लान तैयार किया। पहले उसकी हत्या कर दी और सूटकेस में बंद करके छत से फेंक दिया। उसके बाद कमरे की सफाई की और बहन की बर्थ-डे पार्टी का बहाना बनाकर घर से निकल गई, जिसके बाद बंद सूटकेस में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।

चोरी-छिपे प्रेमी से होती थी बात और मुलाकात

बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता मनोज कुमार गया के चाकंद बाजार के रहने वाले हैं। 2019 में काजल कुमारी से मनोज की शादी हुई थी। मनोज कुमार पत्नी काजल कुमारी और बेटी मिस्टी के साथ किराये के मकान में रहते थे। यहीं पर काजल का भाई भी रहता है। मनोज कुमार गौशाला चौक के पास एक मिठाई फैक्ट्री में हलवाई का काम करते हैं।

मिस्टी दंपती की इकलौती संतान थी। काम पर चले जाने के बाद वह अपने प्रेमी से मोबाइल फोन पर बातचीत किया करती थी। समय मिलते ही दोनों की मुलाकात भी होती थी।