बेगूसराय का डॉन अरेस्ट : बड़ी उपलब्धि के बाद SP ने दी अपराधियों को चेतावनी- किसी की भी खैर नहीं
बेगूसराय : खबर बेगूसराय से है जहां पटना एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात बदमाश को धर दबोचा है। इस बड़ी कामयाबी से खुश पुलिस कप्तान ने जिले के सभी वांटेड अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है की अब उनकी भी खैर नहीं।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अमरजीत पासवान पर हत्या लूट रंगदारी के कुल 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके पर अपराधी के पास से 2 देशी पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरजीत पासवान हथियार के साथ अपने गांव में है इसी सूचना पर पटना एसटीएफ और बखरी, नालकोठी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमरजीत पासवान को गिरफ्तार किया है। अमरजीत पासवान बखरी थाना क्षेत्र के करेयटांड गांव का रहने वाला है ।
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अमरजीत पासवान कुख्यात अपराधी है इस पर हत्या लूट रंगदारी समेत सात मामले दर्ज हैं। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि सभी वांटेड अपराधियों का लिस्ट बना कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।