जन विश्वास यात्रा : रवानगी से पहले तेजस्वी ने की पूजा अर्चना,लालू-राबड़ी का लिया आशीर्वाद,नीतीश और BJP पर साधा निशाना..
Patna:-बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा की शुरूआत के लिए पटना से मुजफ्फरपुर निकल गये हैं.मुजफ्फरपुर से ही वे आधिकारिक रूप से यात्रा की शुरूआत करेंग.
पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने पूरा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलाई.उसके बाद अपने मां-पिता राबड़ी और लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा सीएम नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन.जनता मालिक है और वे अब अपने मालिक के बीच जा रहे हैं.
वहीं इस यात्रा को लेकर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जनता के विश्वास को तेजस्वी ने जीता है,उसी विश्वास को बढाने के लिए तेजस्वी यादव आज से यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं.तेजस्वी मतलब नौकरी,तेजस्वी मतलब विश्वास,आज से जनता के बीच तेजस्वी यादव रहेंगे,लोगों को बताएंगे कि 17 महीने में उन्होंने जनता के लिए क्या किया,लोग कुर्सी के खातिर गठबंधन तोड़ दिए,अब जनता फैसला लेगी
पटना से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट
.