Bihar : डिप्टी सीएम ने किया बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

Edited By:  |
Bal film mahotsav ka udghatan Bal film mahotsav ka udghatan

लखीसराय - बाल दिवस के अवसर पर लखीसराय जिला के बालगुदर स्थित संग्रहालय में बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। बता दें कि फिल्म महोत्सव दिनांक 14.11.2024 से शुरू होकर दिनांक 16.11.2024, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन समाप्त होगा।

फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो महत्वपूर्ण थिएटरों, राज सिनेमा एवं महादेव थिएटर तथा लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में होगा।

आज फिल्म महोत्सव के प्रथम दिन लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में द साइलेंट इको, शेरा, बिट्टू तथा इकबाल फिल्म दिखाई गई।

महादेव टॉकीज में द साइलेंट इको, तारे जमीन पर, शेरा, आई एम कलाम, बिट्टू तथा इकबाल फिल्म दिखाई गई।

वहीं राज सिनेमा में द साइलेंट इको, तारे ज़मीन पर शेरा एवं आई एम कलाम फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म महोत्सव में सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, नवोदय इत्यादि के बच्चों ने भी भाग लिया।

बाल फिल्म महोत्सव का थीम निपुण भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है।

फिल्म महोत्सव के विशिष्ट अतिथिगणों में अभिनेता विकास कुमार, गायक सत्यम आनंद तथा फिल्म समीक्षक दीपक दुआ शामिल हुए।

आज लखीसराय में बाल फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त तथा जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।