बड़ी कामयाबी : पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट, 20 मोबाइल,35 सिम कार्ड, 50 हजार नगद और 2 वाहन किया बरामद

Edited By:  |
Reported By:
badi kaamyabi badi kaamyabi

देवघर :बड़ी खबर देवघर से जहां साइबर थाना की पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र सारठ के सुखजोरा और देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र से 7 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए साइबर ठगों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल50 हज़ार नगद 35 सिम कार्ड, एक टू व्हीलर और एक फोर व्हीलर भी जब्त किया है.

मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया है कि पकड़े गए सभी सायबर ठग ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेते हैं और उन्हें अपनी ठगी का शिकार बना लेते हैं. इसके लिए वह डाटा के तौर पर मोबाइल नंबर इकट्ठा करते हैं एवं ऑनलाइन डीएनडी के जरिए नंबरों के स्क्रूटनी कर उन तमाम नंबरों पर डायल करते हैं और फिर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं.

पकड़े गए 7 साइबर ठगों में तीन हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं और उनके खिलाफ फरीदाबाद समेत अन्य राज्य के थाने में मामला दर्ज है. साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इनसे बचने का मात्र एक उपाय है कि वे ऐसे ठगों के झांसे में ना आए और मोबाइल पर किसी को भी अपना ओटीपी और अपना सीक्रेट नंबर साझा ना करें.


Copy