बड़ी कामयाबी : रांची पुलिस ने अमन साहू गिरोह के 2 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi badi kaamyabi

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची है जहां पुलिस ने 50 लाख रंगदारी मांगने पहुंचे अमन साहू गिरोह के 2 अपराधियों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से देसी रिवॉल्वर, 8 जिंदा कारतूस एवं 3 मोबाइल जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 2 आरोपी युवकों को पकड़ा. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से देसी रिवॉल्वर, 8 जिंदा कारतूस एवं 3 मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया कि वे दोनों अमन साहू गैंग के सदस्य हैं और मयंक सिंह, अमन साहू, और चंदन साहू के निर्देश पर रोड निर्माण कम्पनी से रंगदारी लेने जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सड़क निर्माण स्थल पर अमन साहू के गुर्गों के द्वारा फायरिंग करके जान मारने का भय दिखाकर 50 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गई थी. उसी रंगदारी के रूपये को लेने के लिए अपराधी आ रहे थे जिन्हें समय रहते हथियार गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--


Copy