JHARKHAND NEWS : भा.ज.पा. के सदस्यता अभियान की शुरुआत सरायकेला में, चंपई सोरेन ने की अपील

Edited By:  |
B.J.P. Membership campaign started in Seraikela, Champai Soren appealed B.J.P. Membership campaign started in Seraikela, Champai Soren appealed

सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सरायकेला में भी इस अभियान की शुरुआत की गई। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने इंद्र टांटी स्थित शक्ति केंद्र संख्या पांच, बूथ संख्या 350 और यूनिक बूथ संख्या 351 का दौरा किया और स्थानीय लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। चंपई सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति लोगों की गहरी आस्था है, जिसके कारण अधिक लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य की जनता ने भाजपा को विपक्ष में बैठने का मौका दिया है और कुछ समय बाद सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया जाएगा।