एक्सिस बैंक को लेकर बड़ा फैसला : 4000 करोड़ में 100 परसेंट हिस्सेदारी बेचने पर सरकार ने लगाई मुहर

Edited By:  |
axis bank big update axis bank big update

PATNA- एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार इस बैंक से अपनी हिस्सेदारी को 100 परसेंट खत्म करना चाहती है। एक तरह से कहा जाए तो अब इस बैंक के साथ जुड़कर व्यापार नहीं करना चाहती है। आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला

एक्सिस बैंक भारत की एक निजी बैंक है। इसका पुराना नाम यूटीआई हुआ करता था। भारत की यह पहली प्राइवेट बैंक है। इसमें केंद्र सरकार के पास 1.55% हिस्सेदारी है। दावा किया जा रहा है इस हिस्सेदारी को बेचने के बाद केंद्र सरकार को ₹4000 करोड़ रुपए मिलेंगे। केंद्र सरकार के पास एक्सिस बैंक में कुल 4 करोड़ 65 लाख 34 हजार 903 शेयर है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 11 नवंबर को इन सभी शेयरों को बेचने के लिए बिड लगाया जाएगा। अगर इसमें कोई गैर खुदरा निवेशक बोली लगाना चाहते हैं तो उनके लिए आज से यह ऑफर खुल चुका है।

बताते चलें कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल भी एक्सिस बैंक से अपनी हिस्सेदार को कम किया था। उस समय मोदी सरकार 3400 करोड़ रुपए में 1.24% हिस्सेदारी को बेचा था।

अगर आप कशिश न्यूज के व्हाट्सएप या फेसबुक ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें... WHATTSAPP और FACEBOOK


Copy