अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ : उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस ने बंद पड़े गोदाम से किया बड़ी मात्रा में शराब बरामद

Edited By:  |
Reported By:
awaidh sharav karobar ka bhandafore awaidh sharav karobar ka bhandafore

बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से जहां उत्पाद विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर देर रात पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के कंडरा गांव में सियारदाह गांव जाने वाली सड़क पर एक बाउंड्री वॉल के बंद पड़े गोदाम से 1050 पेटी विदेशी शराब जब्त कर लिया है. पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी कर रही है.

मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपये है. जब्त किया गया अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड का है. जिसकी मैन्युफैक्चरिंग भी हरियाणा में हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस जगह पर शराब को इकट्ठा कर रखा गया था. उसके जमीन मालिक का पता लगाने में विभाग जुटी हुई है. उत्पाद विभाग को कई लोकल लिंक भी मिले हैं.


जिसकी पड़ताल कर आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि जिस प्रकार से शराब का भंडारण किया गया था. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि बड़ी गाड़ियों से लाकर शराब को यहां रखा गया था. अब शराब को कहां खपाया जाता इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.


Copy