अव्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतरी छात्रायें : आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने रांची-टाटा मार्ग का एक लेन किया जाम
रांची : खबर रांची की जहां आवासीय विद्यालय तर्ज पर बुंडू में संचालित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने रांची-टाटा मार्ग को जाम कर दिया है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्ची आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित होकर बीच सड़क पर बैठकर अपना विरोध जता रहीं हैं. मौके पर बुंडू सीओ और बुंडू पुलिस पहुंच चुकी है.
छात्राओं का आरोप है कि स्कूल भवन में गार्ड नहीं है. ट्वॉयलेट गंदे रहने की वजह से स्वयं साफ करना पड़ता है. कई विषयों के शिक्षक भी नहीं है. यहां तक की खाना भी बहुत ख़राब मिलता है. पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. मजबूरन तालाब का पानी पीना पड़ता है. शिकायत करने पर प्रेक्टिकल परीक्षा में कम नम्बर देने की धमकी दी जाती है.
वर्तमान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 60 छात्रायें यहाँ छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं. सभी 60 छात्रायें दसवीं कक्षा में पढ़ती हैं. गत कई वर्षों से यहाँ नामांकन लिया नहीं जा रहा है. आक्रोशित छात्राओं ने गुरुवार दिन लगभग 12:30 बजे से रोड जाम कर दिया है. मौके पर बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग एवं बुंडू पुलिस पहुंच चुकी है.