आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीन बच्चियों की मौत : बड़ी कार्रवाई की तैयारी में बाल संरक्षण आयोग, बोले अध्यक्ष - मामला संवेदनशील, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
PATNA :पटना के शेल्टर होम में तीन लड़कियों की मौत के बाद बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा कि आयोग की 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए गई थी। यह मामला बेहद संवेदनशील है और आयोग इस पर बेहद सख्त है।
आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीन बच्चियों की मौत
उन्होंने कहा कि फिलहाल हम किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके हैं लेकिन इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा है कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि पटना के आसरा गृह में खिचड़ी खाने से तीन लड़कियों की मौत हो गई है जबकि 8 का गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई कर दी गई है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया इसमें जिस एजेंसी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है, उसकी लापरवाही सामने आई है।
यह आसरा गृह शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में स्थित है। इस मामले को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी काफी गंभीरता से लिया है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार छठ की शाम को फूड प्वाइजनिंग से एक लड़की की मौत होने के बाद 10 लड़कियों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि विभाग के मंत्री ने पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।