Bihar News : जमीन सर्वे का काम शुरू होते ही हुआ खूनी खेल, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
 As soon as the land survey work started, a bloody game took place  As soon as the land survey work started, a bloody game took place

MUZAFFARPUR :बिहार के सभी गांवों में भूमि सर्वे का काम चल रहा है. जमीन कब्जा सीमांकन जैसे मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया है. मुजफ्फरपुर में इसी को लेकर विवाद हो गया. अहियापुर स्थित दादर कोल्हुआ में एक अधेड़ व्यक्ति बिंदा शाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीन लोगों को जख्मी कर दिया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन सर्वे का काम शुरू होते ही विवाद शुरू

घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि पहले दो पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई और फिर देखते ही देखते दोनो ओर से हाथापायी होने लगी. उसके बाद एक पक्ष द्वारा बिंदा शाह पर लाठी और डंडे से वार कर दिया गया. उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत होगी.

भूमि विवाद में हुआ खूनी खेल

इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पिटाई करने वाला दूसरे पक्ष के लोग घटनास्थल से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया. परिजन मंटू शाह ने बताया कि शराब के नशे में धुत पड़ोसी ने बिंदा लाल को लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

घर की महिला समेत तीन लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. बिंदा शाह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बिंदा शाह को मारपीट कर जख्मी कर दिया, परिजन सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.